मधुपुर. थाना क्षेत्र के भेड़वा रोड से पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया जाता है कि लोहराजोर स्थित पतरो नदी घाट से ट्रैक्टर चालक बालू लेकर मधुपुर बाजार ला रहा था. इसी दौरान भेड़वा के पास पुलिस की गश्ती वाहन का नजर उस पर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को रोकने का इशारा करते हुए चालान की मांग की. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ने बालू लदा वाहन को छोड़कर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर नंबर लिखा हुआ नहीं है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक व चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है. बताते चले कि प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. उक्त बालू मनमाने कीमत पर बालू माफियों के द्वारा बेचा जा रहा है. सरकारी योजनाओं में भी धड़ल्ले से बिना चालान का बालू प्रयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

