मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर पशुपालकों के बीच सुकर का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर ने पशुपालकों को चार मादा व एक नर सुकर छह लाभुकों को वितरित किया. उन्होंने कहा कि पशुपालकों के आय को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से सुकर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई लाभुकों को मुर्गी, गाय, बकरी आदि दिया गया है, जिससे पशुपालकों के आमदनी को दोगुना किया जा सके. कहा कि समय-समय पर सरकार द्वारा पशुपालकों को पशुपालन के लिए शेड निर्माण की सुविधा भी दिया जाता है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, उप प्रमुख उमेश यादव, साकीर अंसारी, भरत किस्कू, अनिस हासमी, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है