24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का फोकस है शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे : मंत्री

पीएमश्री यूएचएस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री यूएचएस चेतनारी में करियर गाइडेंस के साथ कम्युनिटी पार्टिसिपेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण जलसंसाधन मंत्री हफीजुल ने कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों के बीच जागरुकता का संदेश देता है. कहा कि शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे इसपर सरकार फोकस कर रही है. सरकार क्लास एक से लेकर पीएचडी तक नि: शुल्क पढ़ाई करा रही है. कहा कल्याण विभाग की ओर से जेपीएससी, यूपीएससी समेत अन्य तरह की तैयारी कराने को लेकर विशेष कोचिंग सेंटर हज हाउस में खोलने जा रही है. जहां से छात्रों को कोचिंग के माध्यम से विशेष तैयारी कराईं जायेगा ताकि उसे कोई भी कंपीटिशन में सफलता हासिल कर सके. सरकार पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करने के लिए पढ़ने के लिए छात्रों को विदेश भेज रही. पिछले वर्ष 25 छात्रों को विदेश भेजा गया था. इस बार 50 छात्रों को विदेश भेजने का लक्ष्य रखा गया है. गांवों में अधिकतर महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. उस पैसे को अपने बच्चों को पढ़ाने में खर्च करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों कमी को दूर किया जायेगा. मौके पर डाॅ उतम पियूष, जेइटीसी निदेशक माजिद हुसैन, डाॅ इंतेखाब आलम, प्रधानाध्यापक डाॅ अशफाक आलम, मुखिया सुधीर यादव, शिक्षक संजय किशोर, मो. मुजफ्फर हुसैन, मो. खुर्शीद आलम, मंसूर आलम, चांदनी जबीन, जाकिर हुसैन, मो. शहाबुद्दीन अंसारी मौजूद थे. —— पीएमश्री यूएचएस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel