मधुपुर . देवीपुर प्रखंड के लखनगडिया में अमर सेनानी शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी, साथ ही सामाजिक, राजनैतिक गतिविधियों में जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने वाले भूमिगत स्वतंत्रता सेनानी पथरा पंचायत के आजीवन मुखिया जननायक फूलकू पांडेय की 102वीं जयंती पर किसानों के बीच मूंग के बीज और फलदार पौधे का वितरण किया गया. फुलकू सेवा संस्था लखन गड़िया व कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मजदूर, किसान व आम जनता ने उपस्थित होकर उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया व उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनके द्वारा स्थापित कृषि प्रदर्शनी को याद करने के लिए किसानों के बीच पौधे का वितरण कर कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में जनार्दन पांडेय ने कहा कि दोआब क्षेत्र में स्व फुलकु पांडेय के बाद कोई ऐसा जन मुद्दों पर लड़ने वाला नेता नहीं हुआ. मधुपुर के अजय नदी के मोहनपुर घाट, साप्तर , दोरही , खिरौंधा , खासपैका घाट पर पुल निर्माण व उच्च विद्यालय की स्थापना सहित अन्य जनमुद्दों से जुड़े सवालों पर इनके संघर्ष के लिए क्षेत्र की जनता इन्हें सदा याद करेगी. मौके पर फुलकु सेवा संस्था के दयानंद ,लक्ष्मी नारायण नोनिया, कार्तिक राउत, रीना देवी, सुशील कुमार , सरिता देवी, सुदामी देवी, गणेश सिंह, देवेंद्र सिंह, गोविंद मोदी, विष्णु देव यादव, दिलीप नोनिया, गुड़ू टुडू, सुखों हेंब्रम, महावीर पासवान, राजेश नोनिया, मनोज पासवान, भूषण राय, मंटू दास ,मिथुन दास गोपाल यादव, चिंतामणि यादव, किशोर नोनिया, सुरेश नोनिया, संतोष यादव, सावित्री देवी, नागेश्वर दास, बालेश्वर वर्मा, डब्ल्यू पासवान नीरज कुमार, प्रकाश वर्मा ,आनंदी वर्मा, दिनेश्वर वर्मा, रेशमी कुमारी, मालती देवी, सूरज कुमार, गणेश मोदी, मुन्ना साह, रितेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है