Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 10 और 11 जून को देवघर आगमन स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना भेज दी गयी है. राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद देवघर एम्स में एमबीबीएस के पहले दीक्षांत समारोह की भी नयी तिथि की घोषणा होगी.
मुख्यमंत्री को आमंत्रण देकर लौट रहे थे एम्स निदेशक
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति भवन से एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय को राष्ट्रपति के देवघर आगमन स्थगित होने की सूचना दी गयी. उस वक्त वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आमंत्रण देकर रांची से देवघर लौट रहे थे. निदेशक डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रपति का 10 जून को देश की अन्य जगहों में भी कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नया शेड्यूल जारी हो सकता है
राष्ट्रपति को विशाखापत्तनम से देवघर आना थे, लेकिन उनका विशाखापत्तनम का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. एम्स का दीक्षांत समारोह भी स्थगित कर दिया गया है. अब जब भी राष्ट्रपति भवन से समय मिलेगा, उसके अनुसार दीक्षांत समारोह की तिथि जारी होगी. जल्द ही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नया शेड्यूल जारी हो सकता है.
तैयारियों में जुटा था जिला प्रशासन
मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी चल रही थी. जिला प्रशासन की बैठक सहित एम्स प्रबंधन उनके आवागमन की तैयारी में लगा था. लेकिन देर शाम राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगति होने की सूचना फोन के माध्यम से दी गयी.
इसे भी पढ़ें भगवान बिरसा मुंडा की जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें
देवघर आ रहे थे अतिरिक्त पुलिस फोर्स
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीसी ने बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोहितों और धर्मरक्षिणी सभा के साथ बैठक की. साथ ही उनके आवागमन के रूट से अतिक्रमण हटाया गया. राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स और अफसरों का आना भी शुरू हो गया था.
इसे भी पढ़ें
बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे
झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार