पालोजोरी. प्रखंड के चंद्रायडीह स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम के पास पीसीसी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. मंगलवार को संवेदक के प्रतिनिधि ने भवन निर्माण विभाग के जेई नीतीश मिश्रा की देखरेख में ढलाई का कार्य शुरू किया. ढलाई के कार्य में मानक के अनुरूप सीमेंट, बालू व गिट्टी का उपयोग नहीं करने व निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही नहीं रहने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष से की. सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, प्रखंड सचिव सोनाराम मुर्मू, मुबारक अंसारी, भवेश दास के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री को देखा. साथ ही मजदूरों से बालू, गिट्टी व सीमेंट के मात्रा की जानकारी ली. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष ने जेई को मानक के अनुरूप कार्य कराने की बात कही. अब्दुल रहीम ने बताया कि पसीसी की ढलाई आठ इंच मोटी होनी चाहिए. साथ ही ईंट सोलिंग के नीचे बालू की फीलिंग कराई जानी चाहिए थी, लेकिन संवेदक के द्वारा बिना बालू की भराई किए व जैसे-तैसे सोलिंग कर इसके उपर पत्थर डस्ट डालकर भरा जा रहा था. इसके अलावा निर्माण कार्य में जोरिया के बालू व घटिया गिट्टी में मात्र से कम सीमेंट मिलाकर ढलाई किया जा रहा था. साथ ही ढलाई की मोटाई भी मानक के अनुरूप आठ इंच की जगह पर मात्र पांच से छह इंच ही थी. इसके अलावा निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे निर्माण कार्य के प्राक्कलन की जानकारी व योजना की जानकारी लोगों को नहीं हो रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए जेई को कहा गया. मौके पर मौजूद जेई ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए ईंट सोलिंग को ठीक से कराने व गुणवत्ता के साथ कराने की बात प्रखंड अध्यक्ष से कही. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष ने घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से करने की बात कही.
क्या कहते हैं जेई
संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया गया है. सोलिंग में कुछ जगहों पर मिट्टी दब गयी थी. सोलिंग को फिर से उखड़वाकर नए सिरे से कराया जा रहा है. गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा. पत्थर का डस्ट सोलिंग के नीचे जमीन में बिछाने के लिए मंगाया गया था. वहीं इस संबंध में संवेदक के प्रतिनिधि द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.
– नीतीश मिश्रा,
जेईहाइलाइर्ट्स : पालोजोरी के चंद्रायडीह स्थित अनाज गोदाम में पीसीसी ढलाई का हो रहा था कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

