वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के पुराना तीन नंबर फांडी मुहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट का ताला तोड़कर सोमवार दिनदहाड़े नकद 50 लाख रुपये सहित सोना-हीरा के जेवरात की चोरी कर ली गयी. इस मामले में थाना प्रभारी सहित कांड के आइओ ने मंगलवार को उक्त फ्लैट में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी प्राप्त कर जांच के लिये साथ लोग ले गये. फ्लैट के मालिक विमल कुमार अग्रवाल से घटना की जानकारी मिली. फ्लैट नंबर 305 के मालिक विमल की शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. विमल के मुताबिक, उनकी पत्नी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शरीक होने कोलकाता गयी है. हर दिन की तरह वह सोमवार सुबह करीब 11 बजे अपने फ्लैट में ताला बंद कर झौंसागढ़ी स्थित अपने मोटर पंप स्टोर पर गये. दोपहर बाद करीब 4:00 बजे खाना खाने फ्लैट पहुंचे तो कुंडी कटी हुई मिली और उसमें लगा ताला गायब था. स्टील व लकड़ी आलमीरा तोड़कर चोरों ने सारा सामान बिस्तर पर बिखेरकर छोड़ दिया था. आलमारी से नकद 50 लाख रुपये सहित हीरा जड़ित दो चूड़ी, चार सोने की चेन, 10 सोने के सिक्के व अन्य आभूषणों की चोरी कर ली. विमल ने पुलिस को बताया है कि पत्नी के लौटने के बाद चोरी हुए आभूषणों के ब्यौरे की विस्तृत जानकारी पुन: दी जायेगी. विमल के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि दो की संख्या में चोर बैग लटकाये लोग पहुंचे और आरी से कुंडी व ताला काटकर अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे लोग फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

