वरीय संवाददाता, देवघर : सीमावर्ती बिहार के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव में शनिवार की रात को सांप के डसने से पोकलेन मशीन में काम करने वाले हेल्पर की मौत हो गयी. साथी मजदूरों ने जब तक कुछ समझा और इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदांग गांव निवासी 18 वर्षीय लखन भूईयां के रूप में हुई है. वह वर्तमान में बिहार के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक तालाब की खुदाई कार्य में पोकलेन हेल्पर के रूप में कार्यरत था. काम के बाद लखन रात में एक स्कूल के बरामदे में सोया करता था. शनिवार की रात भी वह बरामदे पर सो रहा था, तभी किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. देर रात उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद साथी मजदूरों ने उसे आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है. फिलहाल परिजनों के देवघर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है