19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक अध्यापक पांच को करेंगे मंत्री आवास का घेराव

पालोजोरी पालोजोरी प्रखंड के डेढ़ सौ से ज्यादा सहायक अध्यापक हिस्सा लेंगे

पालोजोरी. अपनी मागों के समर्थन में पांच नवंबर को राज्य भर के सहायक अध्यापक गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव करेंगे. इस कार्यक्रम में पालोजोरी प्रखंड के डेढ़ सौ से ज्यादा सहायक अध्यापक हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी में प्रखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्य जुटे हुए हैं. सहायक अध्यापक संघ के मुकेश कुमार सिंह, बासुकी सिंह, समसुल अंसारी आदि ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के 16 संकुलों के अगुवा सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्य लगातार सहायक अध्यापकों से संपर्क में जुटे हुए हैं. सभी 16 संकुल से 4 पहिया वाहन व बाइक के द्वारा सहायक अध्यापक गिरिडीह जायेंगे. इसके लिए वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है. सहायक अध्यापकों ने बताया कि प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापक एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाने में जुटे हैं. उनकी मुख्य मांग समान काम का समान वेतन, वेतनमान, स्थायीकरण समेत अन्य सभी सरकारी लाभ प्राप्त करने की है. सदस्यों ने बताया कि पांच नवंबर की सुबह सहायक अध्यापक पालोजोरी से प्रस्थान करेंगे और गिरिडीह के झंडा में जुटेंगे. जहां से सभी लोग मंत्री के आवास घेराव में संयुक्त रूप से शामिल होंगे. हाइलाइर्ट्स: पालोजोरी के सभी 16 संकुल से लगभग 150 से ज्यादा सहायक अध्यापक जायेंगे गिरिडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel