मधुपुर. शहर के रामयश रोड स्थित राम मंदिर प्रांगण से सोमवार को श्री श्याम सेवा ट्रस्ट व श्री श्याम सेवक कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. रंग-बिरंगे फूलों से सजे रथ में श्याम बाबा की सवारी और अन्य देवताओं की मनोहरि छवि के साथ मगन हो नाचते-गाते चल रहे महिला-पुरुष श्रद्धालु आकर्षण के केंद्र रहे. निशान शोभायात्रा में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में व पुरुष पारंपरिक परिधान में श्याम बाबा का केसरिया दुपट्टा ओढ़े हुए थे. हाथों में निशान लिए श्याम भक्तों का यह कारवां श्रद्धा व उत्साह के साथ सुबह 9 बजे निकली. निशान यात्रा काली मंदिर रोड, थाना रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, सीताराम डालमिया पथ, महाराजा अग्रसेन चौक, भगत सिंह चौक होते हुए कुंडुबंगला स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंच कर निशान अर्पित किया. शोभा यात्रा में मेरे सिर पे रख दे हाथ बाबा… हाथों में निशान हो सामने मेरे श्याम हो… आए हैं दिन फागन के आए हैं दिन नाचन के… आदि भजन से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया. शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भक्तों के लिए कई जगह ठंडा पानी, शर्बत व फल आदि की व्यवस्था की गयी थी. संध्या बेला में श्याम मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. मौके पर अनूप गुटगुटिया, रंजीत डालमिया, प्रदीप मोदी, राकेश गुड़गुटिया, सोनी खंडेलवाल, कन्हैया लाल कन्नू, विक्की डालमिया, राधेश्याम अग्रवाल, मनोज डालमिया, राजेश कलबलिया, राजेश कनोडिया, संजय कलबलिया, शेखर लक्ष्मीरामका, पप्पू मरोदिया, मनीषा डालमिया, नीलम डालमिया, कविता अग्रवाल, सुनीता खेड़िया, मीता गुड़गुटिया, सरोज चमडिया, रोहित लछिरामका, सुमन गुड़गुटिया आदि मौजूद थे. ——— निकाली गयी भव्य निशान यात्रा, श्री श्याम के जयकारे से गूंजा पूरा शहर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है