8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा : 171 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 17 रहे अनुपस्थित

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरएल सर्राफ हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई.

वरीय संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरएल सर्राफ हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में कुल 188 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 17 अनुपस्थित रहे. कुल 171 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चली. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहा. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ सशस्त्र बलों की तैनाती भी की गयी थी. वहीं, डीइओ सह परीक्षा पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कक्षों में जाकर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया. डीइओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गयी. प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट को कोषागार में सुरक्षा के साथ रखा गया था. परीक्षा केंद्र पर इन्हें सील पैकेट से छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में खोला गया. यह परीक्षा वैसे छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. सफल छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. हाइलाइट्स -डीइओ विनोद कुमार ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण -सफल छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12,000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेगी छात्रवृत्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel