37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईदगाहों में अदा की गयी ईद-उल-फितर की नमाज, मांगी गयी देश में अमन-चैन की दुआ

मधुपुर के नबी बक्स रोड ईदगाह व मदीना ईदगाह में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की ईद की नमाज

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-फितर की नमाज रोजेदारों ने विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गयी. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी. शहर के नबी बक्श रोड स्थित ईदगाह, मदीना ईदगाह व थाना रोड स्थित पीर साहब की जामा मस्जिद में इमाम मौलाना शमसुद्दीन अशरफी व इमाम मुफ्ती परवेज आलम ने अदा कराया. विशेष नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया. सेवइयों से मुंह मीठा करने का दौर दिनभर चला. ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही लोगो में उत्साह का माहौल था. खासकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. नये कपड़े व टोपी पहनकर नमाजियों का सुबह से ही ईदगाह मैदान व विभिन्न मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. ईद की नमाज के लिए ईदगाह सहित शहर के विभिन्न मस्जिदों में हजारों लोग उमड़ पडी. शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के ईदगाह व मस्जिदों में सुबह 7:30 से 8.30 बजे तक ईद की नमाज सभी लोगों ने अदा की. ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व सीओ यामुन रविदास सशस्त्र बल के साथ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों का जायजा लेते दिखे. किसी भी तरह की कोई घटना न हो विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के समक्ष पुलिस की तैनाती की गयी थी.

ईद के नमाज के बाद इमामों ने कहा देश में शांति व अमन कायम रहे. जो लोग परेशान हाल है, जिनका सेहद खराब है, जितने लोग ईद के नमाज के पूर्व दुनिया से चले गये उनलोगों के लिए खास अल्लाह से दुआ मांगी गयी. कहा कि नफरत व फरेब से दुनिया को बचाये. देश में अमन-चैन के लिए आतंकवाद की घटना खत्म कर शांति व अमन का माहौल कायम हो.

बधाई देने घर-घर पहुंचे :

नमाज के बाद शहर में ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. कई लोग ईद की बधाई देने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के घर पहुंचे तो कई लोगों ने फोन करके एक दूसरे को ईद की बधाई दी. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी लोगों के घर पहुंच ईद की बधाई दी. इस दौरान सेवइयां खाने खिलाने का सिलसिला भी चलता रहा.

बच्चों में दिखा उत्साह

ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. बड़ों ने छोटों को ईदी मिली. ईदी से बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी की. बच्चों ने भी अपने परिजन के साथ ईदगाह में जाकर नमाज अदा की.

——————-

मधुपुर के नबी बक्स रोड ईदगाह व मदीना ईदगाह में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की ईद की नमाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel