सारवां. वासंती नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को तुतरांचल पूजा समिति की ओर से तुतरा पहाड़ी स्थित मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, महासप्तमी पर बिल्व वृक्ष की पूजा कर डोली में बैठा कर मां की सवारी के गाजे-बाजे के साथ तुतरा पहाड़ी के मां त्रिपुरसंदरी मंदिर पहुंची. इस अवसर पर मां को विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से महास्नान कराया गया व मां बेलभरनी को मंदिर में स्थापित किया गया. उनके मंदिर पहुंचते ही मां की प्रतिमा को वेदी पर विराजमान कराया गया व उनकी वैदिक विधान के साथ पंडितों द्वारा मां कात्यायनी की पूजा की गयी. साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं, पूजा संचालन में समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. —————- सारवां : डोली पर सवार हो मां पहुंची तुतरा पहाड़ी मंदिर मां बेलभरनी को मंदिर में किया गया स्थापित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है