मधुपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयत की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अंचल निरीक्षक निरंजन रजक ने की. बैठक में अंचल निरीक्षक ने उपस्थित प्रधानों से राजस्व वसूली से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लंबित राजस्व कार्यों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ किया जाये व राजस्व वसूली में तेजी लाये. उन्होंने सभी प्रधानों को निर्देशित किया कि वे हल्का कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए जमीन से जुड़े विवाद, नामांतरण, किराया वसूली, लगान अदायगी जैसे कार्यों को समयबद्ध ढंग से निबटाये, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिससे जनता को राजस्व संबंधी सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सके. साथ ही सभी प्रधानों से यह अपेक्षा की गयी कि वे अपने क्षेत्र में जनता को राजस्व भुगतान के प्रति जागरूक करेंगे. मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, सचिव रजीबुल अंसारी, सदानंद पांडे, ग्यास खान, इस्लामिया, बजरंगी बरनवाल, मुस्ताक अहमद, सुरेंद्र कुमार, दामोदर दास, अर्जुन मंडल, संजय कुमार मिश्रा, अभय सिंह, अगेंनेश टुडू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ग्राम प्रधान सह मूल रैयत की मासिक बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

