देवघर. मधुपुर के बड़ा शेखपुरा निवासी महिला निशा कुमारी ने टोटो में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए गले से जबरन सवा भर सोने की चेन व पर्स से 85500 रुपये छिनतई किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक महिला श्रावणी शक्ति व उसके भाई को आरोपित बनाया गया है. शिकायत में कहा है कि 27 मार्च को बोकारो निवासी अपनी मौसेरी बहन के साथ हम दोनों बहन के साथ वह शादी को लेकर बाजार करने टावर चौक के समीप जा रही थी. उस क्रम में नगर थाना के पास टोटो बुक की. आरोपित महिला जबरन आकर उसी टोटो पर सवार हो गयी और जबरदस्ती उसके गोद में बैठ गयी. मना करने पर वह बात नहीं मानी. बोलने लगी कि हम इसी टोटो में जायेंगे, तुम दोनों दूसरा टोटो ले लो. आरोपित महिला पर गाली-गलौज करते हुए बीच सड़क पर मारपीट करने का आरोप लगायी है. साथ ही अपने गले से सवा भर सोने की चेन व बहन के गले से लॉकेट और पर्स में रखे 85,500 रुपये छीनने का आरोप लगायी है. यह भी कहा है कि शिकायत देने नगर थाना पहुंची तो आरोपित महिला समेत उसके भाई ने पुलिस के सामने दोनों को जिंदा जलाने की धमकी देते हुए पूरे खानदान को बर्बाद करने की बात कही. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. हाइलाइट्स मधुपुर की महिला ने जसीडीह की महिला व उसके भाई के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

