मधुपुर. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को मधुपुर प्रखंड के जमुनी स्थित अर्ध निर्मित कृष्णा डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जिस दिन मुझे यह विभाग मिला उसी दिन बैठक करके यह फैसला किया कि सबसे पहले अधर में लटके कृष्णा डैम के काम का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे अभिभावक व मधुपुर से तीन बार के विधायक रहे कृष्णा नंद झा के नाम पर शुरू हुआ था. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसको पूरा करने के लिए पूर्व में उनसे भी बात हुई थी. संयोग से यह विभाग भी मुझे मिल गया है. उन्होंने कहा कि पहले से उनकी योजना थी कि आज के दिन ही पहले स्थल निरीक्षण कर उनसे मिलने देवघर जाते, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका एक दिन पूर्व ही देहांत हो गया. यह हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है. आज हमलोग पहले यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये. उन्हीं के नाम पर इस प्रोजेक्ट को श्रद्धांजलि स्वरूप अपने अभिभावक कृष्णा बाबू को समर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन मुझे विभाग मिला उसी दिन प्रभार लेते ही उन्होंने बैठक में कृष्णा डैम का प्रस्ताव रखा. इस क्रम में आज मेरा यहां पहला निरीक्षण है. जल्द ही यह डैम बनकर तैयार होगा और उनके नाम से ही इसको जाना जायेगा. मेरी उनको यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है