वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित हरिशरणम कुटिया के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है. मृतक की पहचान दुखी साह लेन झौसागढ़ी निवासी विजय किशोर खवाड़े (48 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना के पूर्व विजय उस रास्ते से होकर पैदल कहीं जा रहा था. उसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया और भाग निकला. हालांकि आसपास के लोग यह नहीं बता पा रहे हैं कि उसे किस गाड़ी ने धक्का मारा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाने को दी. इसके बाद एसआइ अजय सिंह सहित नगर थाने का दोनों गश्ती दल मौके पर पहुंचा. मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये पुलिस सदर अस्पताल ले गयी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं कि जिससे घटना का पता लगाया जा सके. समाचार लिखे जाने तक पुलिस आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर पता करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

