23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 को सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर होगा आंदोलन

झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर हुई बैठक

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में मंगलवार को झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता बैठक हुई. इसमें मंत्री सह जिला प्रभारी हफीजुल हसन उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि संगठन की एकता ही हमारी ताकत है. कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक कर जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएम अब सिर्फ झारखंड के नेता नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर आदिवासियों के प्रमुख नेता बनकर उभरे हैं. उनके नेतृत्व में झारखंड ने पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय विकास किया है, जिसके चलते सरकार ने प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता हासिल की है. कहा कि 27 मई को देवघर जिला समाहरणालय के सामने सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर आंदोलन किया जायेगा. कहा कि जब तक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड नहीं लागू होता तब तक जनगणना नहीं होने दी जाएगी. झामुमो ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने व सरना धर्म कोड के लिए आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया है. बैठक में जिला कमेटी के शेष पदों को भरने का निर्णय लेते हुए संगठन सचिव तीन, सह सचिव व संयुक्त सचिव चार समेत 9 मंच-मोर्चा में युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी एसटी मोर्चा आदि का गठन का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय कार्यालय रांची भेजा जाएगा. मौके पर आंदोलनकारी चिन्हित करण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, केंद्रीय समिति सदस्य भुपेन सिंह, नीलम देवी, प्रकाश मंडल, जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, इश्तियाक मिर्जा, अबू तालिब अंसारी, मनोज दास, सुरेश सिंह, राहुल चंद्रवंशी, गोपाल दास, प्रकाश पांडे, नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, अरविंद यादव, नंदा यादव, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, मरगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, देवघर प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष जुलेस मरांडी, करौं प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा, सारठ प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, सोनारायथाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सादिक अंसारी, सारवां प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र हजरा, समीर आलम आदि मौजूद थे. —————- झामुमो जिला कमेटी विस्तारीकरण को लेकर हुई बैठक सीएम अब केबल झारखंड ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर आदिवासियों के नेता बनकर उभरे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel