22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन मई को फाइलेरिया किट का किया जायेगा वितरण

योग्य दंपती सर्वे और फाइलेरिया लिस्टिंग को लेकर की गयी बैठक

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह की देखरेख में सारवां और सोनारायठाढ़ी कलस्टर के सहिया साथियों की बैठक की हुई. इस दौरान बीटीटी सुमन झा, राजन हाजरा व मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि फाइलेरिया लाइन लिस्टिंग के साथ योग्य दंपति सर्वे की सूची बनाकर हर हाल में 10 मई तक जमा करें. इस दौरान परिवार कल्याण के साथ सहिया साथियों के अग्रिम कार्य योजना बनायी गयी. इस अवसर पर मलेरिया, एनीमिया एचबीएससी रिपोर्ट उनलोगों से लिया गया. वहीं, सहिया साथियों को कहा कि तीन से सात मई तक ग्रामीण क्षेत्र में फाइलेरिया मरीजों को चिह्नित करने के लिए फाइलेरिया जांच किट का वितरण किया जायेगा. वहीं, मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान कर मरीजों की सूची तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया. प्राथमिकता के आधार पर मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का इलाज कराया जा सके. मौके पर शांति देवी, लक्ष्मी कुमारी, नीलम नायक, प्रेमलता कुमारी, इंदू कुमारी, मीना देवी, पिंकी सिंह, मुंद्रिका देवी, रंजू देवी, निभा कुमारी, विमला देवी, बेबी देवी, चिंता देवी, संजू देवी, मातीजन बीवी आदि बंदाजोरी, बानवरिया नान्हीडीह, कुंडा, सारवां, कुशमाहा, मधुवाड़ी, बिंझा, रक्ति, डहुवा, मधुवाडीह, बसबुटिया, लखोरिया, टीकोरायडीह, दलिरायडीह, सोनारायठाढ़ी, मधुबन, चंदना 1, चंदना 2 क्लस्टर के अन्य सहिया साथियों ने बैठक में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel