15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया संघ के विधानसभा घेराव को लेकर बनी रणनीति

मधुपुर प्रखंड की गड़िया पंचायत भवन में बैठक

मधुपुर. प्रखंड की गड़िया पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोजस्मा खातुन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर 13 नवंबर को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची जाने पर सहमति बनी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 15वें वित आयोग की राशि भुगतान करने, नया अबुआ आवास की स्वीकृति नहीं देने, मुखिया को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर मुखिया संघ द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव करने और रांची जाने का आह्वान किया गया. कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया कार्यक्रम के लिए रांची कूच करेंगे. मुखिया के पास बजट नहीं रहने के कारण कूप व चापानल मरम्मत जैसे अति आवश्यक छोटे-छोटे कार्य भी नहीं करा पा रहे हैं. मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना का कार्य पंचायत में रुक गया है, जिसके चलते मनरेगा मजदूर दूसरे राज्यों की ओर पलायन को विवश है. कहा कि मद के अभाव में पंचायत की जनता मुखिया के कार्यशैली से असंतुष्ट दिखाई दे रहे है. अगर पंचायत के विकास को लेकर सरकार द्वारा मद नहीं दिया गया तो प्रखंड के सभी मुखिया एकजुट होकर अपना इस्तीफा सौंपने को मजबूर होगे. मौके पर मुखिया दिनेश कुमार, मुकेश दास, मरियम टुडू समेत मुखिया प्रतिनिधि सुशील सिंह, उत्तम भैया, सहिम खा, मो. कलाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel