करौं. सीएचसी में मंगलवार को मासिक सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कृष्णकांत सिंह ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं एएनएम से माह मार्च 2025 के सभी टीकाकरण, जांच व अन्य सभी भौतिक कार्यों का लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि का एजेंडावार समीक्षा की. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को यह सख्त हिदायत दी गयी कि वह एनसीडी के कार्यों का सही समय में संपादन करेंगे. नये वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही के लिए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपने दवाई एवं परिवार कल्याण से संबंधित सामग्री का ऑनलाइन इंडेंट करने का निर्देश दिया गया. सभी को अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में माह में कम से कम एक बार सहिया एवं सहिया साथ के साथ बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य संबंधी समस्त जानकारियां एवं चर्चा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन एंट्री के लिए अनमोल एवं यूवीन पोर्टल में शत प्रतिशत सही समय पर टीकाकरण संबंधी आंकड़ों का संधारण करने का प्रशिक्षण बीडीएम अमित कुमार द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया. मौके पर स्टोर कीपर सुनील टुडू, सीएचओ राज, स्वाति मिंज, रौशनी कुल्ला, सिम्पी कीरो, आर्यन वर्मा, बबिता कुमारी, पूनम लता, रीता कुमारी, रश्मि रंजन, संजू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. —————— प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है