प्रभात खबर टोली, देवघर/सारवां . जिले के सारवां थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी विवाहिता जीरा देवी (30 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. हालांकि मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही सारवां थाने की पुलिस मृतका के ससुराल पहुंचे व उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतका को एक सात वर्ष की लड़की व पांच वर्ष का लड़का है. लड़का उसके मायके में रहता है, जबकि लड़की उसके साथ रहती थी. वहीं उसका पति जलधर यादव सारठ बाजार के एक मिठाई दुकान में कार्य करता है.
भाई का आरोप है कि हमेशा उसकी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. कहा है कि जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इस कारण उसके बहन की हत्या कर दी गयी. भाई ने देवर-देवरानी व ससुर पर बहन की हत्या का आरोप लगाया. इस संबंध में जीरा के ससुराल के ग्रामीणों ने बताया कि महिला के फोन पर पति से कुछ कहा-सुनी हुई, जिसके बाद घटना हुई है. इधर जीरा देवी के मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिये पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मायके वालों के बयान पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.सास-ससुर और गोतनी के साथ विवाहिता का हुआ था विवाद
मृतका के भाई सारवां थाना क्षेत्र के हेठ ठाढ़ी गांव निवासी मैनेजर यादव ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे उसका बहनोई आमगाछी निवासी जलधर यादव ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि उसकी बहन गंभीर रूप से बीमार हो गयी है. सूचना पाकर अन्य परिजनों के साथ वह देर रात में ही बहन को देखने उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि वह एक चौकी पर मृत पड़ी है. यह जानकारी उनलोगों ने देर रात में ही सारवां थाने को भी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर उसके ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गये. अहले सुबह पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. भाई के मुताबिक उसकी बहन की गर्दन में काला दाग है. उसने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बहन का गोतनी और सास-ससुर के साथ विवाद हुआ था. विवाद को लेकर पंचायती भी करायी गयी थी.॰भाई ने कहा कुछ दिन पूर्व ही बहन का गोतनी और सास-ससुर के साथ हुआ था विवाद, जिसकी करायी गयी थी पंचायती भी
॰जीरा देवी के मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिये पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार॰मृतका का मायका था सारवां थाना क्षेत्र के हेठ ठाढ़ी गांव में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

