मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया. सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शिवरात्रि पर विशेष आकर्षण का केंद्र रामयश रोड स्थित गिरि शिव मंदिर रहा. जहां वर्षों से भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाती जा रही है. बारात में ब्रम्हा, विष्णु, महेश, नंदी, कृष्णा, इंद्र, नारदमुनि समेत भूत-पिचाश भी शामिल हैं. बारात गिरि मंदिर से निकलकर पंचमंदिर, भगत सिंह, थाना रोड, पथलचपटी, गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड, एसआर डालमिया रोड, लॉर्ड सिन्हा रोड, बेलपाड़ा आदि मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान बारातियों का स्वागत हिंदू सहित अन्य धर्मावलंबियों के लोगों सौहार्दपूर्ण माहौल में किया. बाराती में बैंड पार्टी, ताशा पार्टी, ढोल-ढाक डीजे आदि पारंपरिक वाद्य-यंत्र भी शामिल थे. विद्युत रोशनी से गांधी चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके अलावा विभिन्न मार्गों पर रंग-बिरंगे विद्युत लाइटों से सजाया गया था. वहीं, डंगालपाड़ा शिव मंदिर द्वारा शिव बारात निकाला गया. एक से बढ़कर एक झांकी देखने को बनती थीं. वहीं, पंचमंदिर रोड स्थित वाहे गुरु शिव मंदिर, राम मंदिर, पंच मंदिर, पाथरोल काली मंदिर, सिंचाई कॉलोनी, डंगालपाड़ा, खलासी मोहल्ला व बेलपाड़ा समेत अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. ———————- शिव-पार्वती की भक्ति में शहर सराबोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

