मधुपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के लिए कुल 9 बैंच बनाया गया था. जिसमें आपसी सुलह समझौता के आधार पर कुल 1951 मामलों का निष्पादन किया गया. जिससे कुल 28, 962, 938 की राशि की वसूली की गयी. जिसमें क्रिमिनल कम्पाउण्ड के 54 मामले सलटाए गये. जिससे 21500, बैंक के 114 मामले निष्पादन हुआ. जिससे 1959862 की वसूली हुई. एनआई एक्ट के तीन मामले सुलझाया गया. जिससे 2, 90,000, इक्साईज के 4 मामले सलटाया गया.जिससे 21,500 की वसूली हुई. जबकि रेलवे से संबंधित 1479 मामले सलटाते हुए 587300 की वसूली की गयी. मौके पर एसडीजेएम सुचिता निधी तिग्गा, सिविल जज रवि नारायण, रेलवे मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो व जेएमएफसी पूर्णिमा तुर्की सहित पैनल अधिवक्ता प्रमोद वर्मा, विनोद सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रणय कुमार सिन्हा, सुनीता कुमारी समेत कोर्ट कर्मी अभिषेक कुजूर, विनोद कुमार सिंह, आशीष कुमार देव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है