26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश

Shravani Mela: भगवान शिव का पवित्र माह सावन इस साल 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरान देवघर में भव्य श्रावणी मेला का आयोजन होता है, जिसे लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को इन तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये.

Shravani Mela: देवघर में हर साल पवित्र सावन माह में राजकीय श्रावणी मेला लगता है. इस भव्य मेले के आयोजन को लेकर शहर में तैयारियां चल रही हैं. शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा प्रशासनिक टीम के साथ श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकले. उन्होंने दुम्मा बॉर्डर से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर पैदल चलकर कांवरियों की सुविधा के लिए किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली.

श्रद्धालुओं को नहीं हो कठिनाई

Shravani-Mela-Kanwariya
Shravani-mela-kanwariya

डीसी ने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ पर महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई कराये और अतिक्रमण हटवाया जाए. देवघर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि बालू की क्वालिटी महीन हो, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाई नहीं हो.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन कामों को करें समय से पूरा

Deoghar Dc Inspected Kanwariya Path
Deoghar dc inspected kanwariya path

पैदल निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में बवनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केंद्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा व गांव के बाहरी पथों की साफ सफाई का काम समय पर पूरा कर लें. उन्होंन कांवरिया पथ पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें, नल से निकलने वाली पानी रास्ते में जहां-तहां न बहे, इसकी व्यवस्था करने की बात भी कही.

एसडीओ को दिया ये निर्देश

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने एसडीओ को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल की भवनों के अतिक्रमण के अलावा कांवरिया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को पूरी तरह से हटाने का निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र और रुटलाइन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण, दुम्मा वॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. साथ ही श्रावणी मेला को लेकर हो रही तैयारियों से अवगत हुए.

इसे भी पढ़ें बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे

डीसी ने कहा- टेंट सिटी में वेंटिलेशन पर रखें ध्यान

Shravani Mela Deoghar
Shravani mela deoghar

निरीक्षण के दौरान डीसी नमन ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कोठिया में श्रद्धालुओं के रहने के लिए बनने वाले टेंट सिटी में सुविधा और सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने परित्राण मेडिकल कॉलेज के पास वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उनके द्वारा मेला के दौरान स्वास्थ्य कैंप, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

इसे भी पढ़ें

धरती आबा की गौरव गाथा बताते हैं ये 5 इतिहासकार

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

शराब घोटाला मामले में ACB की जांच का दायरा बढ़ा, इन 6 कारोबारियों को भेजा नोटिस

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel