22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से मां काली को दी विदाई

पालोजोरी क्षेत्र में धूमधाम से हुई काली पूजा

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ काली पूजा व दीपावली का त्योहार मनाया गया. दीपावली का त्योहार सोमवार को मनाया गया. जबकि सोमवार की रात को काली पूजा का आयोजन किया गया. इसको लेकर चारों ओर उल्लास का वातावरण था. लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों में आकर्षक साज-सज्जा किया था. रात में लक्ष्मी-गणेश की पूजा सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, मध्य रात्रि के बाद मां काली की पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई. पालोजोरी ब्लॉक रोड केवट पाड़ा में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावा शमशान काली मंदिर, गढ़सरा सहित अन्य गांवाें में काली पूजा धूमधाम से हुई. वहीं, मंगलवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा संपन्न हो गयी. काली पूजा व दीपावली का पर्व को लेकर हर ओर उल्लास का वातावरण रहा. गढ़सरा व चंद्रायडीह में काली पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन भी हुआ. मेला में हजाराें की संख्या में लोगों का जुटान हुआ. श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया. वहीं, विसर्जन में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने नम आंखों से मां को विदा किया और अश्चे बोचोर अबार होबे व जय मां मायेर जय का जयघोष किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel