16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : दिनदहाड़े घर से 55 हजार कैश सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी, दो संदिग्ध हिरासत में

नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर बायपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले एक व्यक्ति के घर चोरों ने दिनदहाड़े 55 हजार कैश के अलावा लाखों को जेवरात की चोरी कर ली.

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर बायपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले बसंत कुमार राउत के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना हुई. बताया कि गृहस्वामी की पत्नी छोटी कुमारी बच्चों को स्कूल छोड़ने गयी थीं. इसी दौरान कुछ युवकों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नकदी की चोरी कर ली. पीड़िता ने नगर थाना में चार नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.वहीं सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस सक्रिय हुई और कांड के दो नामजद आरोपित सोनू और सतीश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.

पूछताछ के बाद उनके बताये गये स्थानों से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किये हैं. हालांकि मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जांच जारी होने की बात कह रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छोटी कुमारी सुबह करीब 8:30 बजे बच्चों को बैजनाथपुर के पास स्कूल छोड़ने गयी थीं. इसी बीच आरोपित पड़ोसी मकान की छत से उसकी घर की छत पर पहुंचा. इसके बाद सीढ़ी के रास्ते से नीचे उतरे और कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया. कमरे में रखे गोदरेज की तलाशी लेने के बाद उसमें रखे कीमती जेवरात और रुपये लेकर फरार हो गये. इसी दौरान जब छोटी कुमारी घर लौटी तो उसने एक आरोपित सोनू कुमार महथा को अपने घर से सामान लेकर भागते देखा. शक होने पर अंदर गयी तो देखा कि कमरे में रखा गोदरेज टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. खोजबीन करने पर पाया कि सोने का चेन पांच भर, दो मंगलसूत्र, दस भर का सोने का कंगन, पांच भर के सोने के कान का झुमका, पंद्रह ग्राम की एक अंगूठी, दस भर का सोने का गला सेट, छह ग्राम की दो कानबाली, तीन भर का नथ, दो भर के पांच नथनी, पंद्रह भर की चांदी की पायल, दस भर चांदी का लोटा और कटोरी, 30 पीस चांदी का सिक्का व नकद 55000 रुपये गायब हैं. नगर थाने में कांड संख्या 533/2025 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. सूचक ने चारों नामजद आरोपितों के नाम और एक आरोपित का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया है. सभी आरोपित घटनास्थल के आसपास के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं.

हाइलाइट्स

*नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर बायपास रोड स्थित एक घर की घटना* गृहस्वामी की पत्नी ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी

*पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर कड़ाई से कर रही है पूछताछ

*निशानदेही पर चोरी के कई सामान बरामद, जांच में जुटी पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel