देवघर. बैद्यनाथपुर इलाके में म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली एक युवती के साथ धोखे से शादी कर शारीरिक शोषण और फिर मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. पीड़िता ने कुंडा थाना में युवक और उसके परिजनों सहित कई लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली बतायी जाती है और बीते दो वर्षों से देवघर में किराये पर रह कर म्यूजिक वीडियो एल्बम से जुड़ कर काम करती थी. पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात युवक से पटना में सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. युवक ने पहले खुद को कुंवारा बताया व उससे संपर्क साधा. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे देवघर में साथ रखने लगा. कुछ माह बाद दोनों ने कोर्ट में शादी भी की. लेकिन चार माह के बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी को यह कहकर देवघर में रह रहा था कि वह नौकरी कर रहा है, जबकि वह भी वीडियो एल्बम में काम करती है. इस बीच युवती के साथ एक ही कमरे में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जब यह मामला युवक के ससुराल वालों को पता चला, तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवती के किराये के मकान में पहुंचे और मारपीट की. इस घटना में युवती को गंभीर चोट भी लगी है. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

