करौं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के 70 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 23 मार्च को नवसक्षरों का योग्यात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा 70 विद्यालयों में विक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति किया गया है. बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा के लिए दिनांक 22 मार्च को सभी शिक्षकों से प्रश्न पत्र बीआरसी के माध्यम से उठाव करने का आदेश निर्गत किया गया है. इस परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के सभी नव साक्षर परीक्षा में भाग ले सकेंगे. जो परीक्षा पूर्व में हुआ था और उसमें भाग लिए थे एवं उन्हें प्रमाण पत्र अब तक नहीं मिल पाया, वह भी इस परीक्षा में भाग लेने के हकदार है. परीक्षा प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी शिक्षक समय से पहले प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका का उठाओ अविलंब कर लें. जिससे परीक्षा के समय किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

