सारवां. पथ प्रमंडल देवघर अंतर्गत 144 करोड़ की लागत से 28 किलोमीटर सारवां-सोनारायथाढ़ी-पालोजोरी निर्माणाधीन सड़क का बुधवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसको लेकर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार महतो, सहायक अभियंता, राजीव कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार मंडल एवं राजबीर कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह द्वारा कुशमाहा, बाबूडीह के पास बनने वाले बाइपास सड़क को लेकर किसानों के पड़ने वाले जमीन की समस्या के साथ हरिकुरा मोड़ में सड़क को सीधा करने, बरमोत्रा में सात फिट ऊंची सड़क करने, कुशमाहा जोरिया में सात मीटर ऊंचा नया पुल निर्माण करने को लेकर विभाग द्वारा आवश्यक निर्णय लिया गया. इस सड़क के बाइपास कुशमाहा और बाबूडीह गांव के बाहर बनेगा. इस बाबत विभागीय पदाधिकारियों के संग पूर्व कृषि मंत्री ने प्रस्तावित सड़क के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही को लेकर विभागीय अधिकारियों से विमर्श किया. विदित ही कि सड़क निर्माण का शिलान्यास पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने मंत्रित्व कल में किया था. मौके पर मौलाना रियासत अली, राजेश यादव, संजय यादव समेत विभाग के पदाधिकारी और संबंधित गांव के कृषक मौजूद थे. ———– सारवां में कुशमाहा जोरिया पर बनेगा नया पुल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

