13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने की बाबा नायक के पिंडी की पूजा अर्चना

करौं. प्रखंड क्षेत्र के गंजोबारी में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

करौं. प्रखंड क्षेत्र के गंजोबारी में तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव, पूजा पाठ का आयोजन किया गया. उत्सव में झारखंड प्रदेश के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने बाबा नायक के पिंडी की पूजा अर्चना की. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा अपने मनौती को लेकर उपस्थित चटिया से विशेष पूजा अर्चना करवायी. बताया जाता है कि पूर्व सेवानिवृत्ति आयकर आयुक्त शिवानंद प्रसाद द्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. श्रद्धालुओं ने बाबा नायक को फूल, बेलपत्र, फल, मूल, धूप, सिंदूर आदि चढ़ाकर परिवार व देशवासियों के लिए मंगलकामना की. बताया जाता है कि कुल देवता बाबा नायक द्वापर युग में सूर्य भगवान के रूप में अवतार लेकर धरती पर आये थे. गंजोबारी में सेलाहा नामक अत्याचारी बाघ का देवी शक्ति से वध किया था. जिससे समाज में फैला भय एवं डर समाप्त हो गया था. आतंक एवं बुराइयों को समाप्त कर राम राज्य जैसे समाज को स्थापित कर उन्होंने सभी परिवारों के साथ गंजोबारी में समाधि लिया. इस दौरान लोगों ने पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ बाबा नायक की पूजा अर्चना सफलता पूर्वक संपन्न करायी. बाबा नायक के मंत्रोच्चार से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. मौके पर नायक धाम में अखिल भारतीय तेलिक साहू सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद, जिला अध्यक्ष मनोज मंडल, जितेंद्र मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर बाबा नायक धाम दो दिवसीय महोत्सव आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel