मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए के भिरखीबाद मोड़ पर लगा हाइमास्क लाइट पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है. लाइट बंद रहने से शाम होते ही सड़क के आसपास काफी अंधेरे हो जाता है. इससे स्थानीय लोगों, वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर शाम के समय वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है और काफी घुमावदार मोड़ के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाइ मास्क लाइट बंद रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने खराब पड़े हाइ मास्क लाइट को दुरुस्त किये जाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

