मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बीइइओ विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइइओ ने संकुलवार स्कूलों के सचिव के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि सत्र 2025-26 में प्री मैट्रिक के तहत ई-कल्याण पोर्टल से सभी छात्रों का अपलोड की हुई सूची स्कूल किड्स उपयोगिता क्रय वितरण, स्कूली छात्रों का नामांकन, प्रयास कार्यक्रम व सावित्रीबाई फुले योजना के तहत छात्राओं का पंजीकरण आदि की जानकारी ली. साथ ही बीइइओ ने सभी सचिवों को विद्यालय में किसी भी सूरत में मिड-डे-मील बंद ना हो इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया. कहा कि मिड-डे-मील से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसकी जानकारी तुरंत बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध करें. मौके पर बीपीओ मधु कुमारी, अभय कुमार, सीआरपी कृष्णदेव प्रसाद, पंकज चौबे, मिड-डे-मील प्रभारी मिनहाज अंसारी आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : मारगोमुंडा में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

