चितरा. प्रखंड क्षेत्र के बीरमाटी के निकट कोलीपुर गांव में बजरंगबली मंदिर की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आठ प्रहर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बाबत 251 कुंवारी व महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि बीरमाटी स्थित जोरिया में पुरोहित मनोज मिश्रा, दिलीप मिश्रा व पुरुषोत्तम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान बनवाली मंडल के हाथों घाट पूजा कराया. इसके बाद विधि-विधान के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया और गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा आरंभ की गयी. इस अवसर पर कलश यात्रा में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, समाजसेवी अशोक राय, शिमला मुखिया खुशबू देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कोलीपुर बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंची. इसके साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. साथ ही कहा गया कि आगामी चार अप्रैल को भक्ति जागरण आयोजित किया जायेगा. वहीं, पूर्व मुखिया हीरालाल रवानी, वार्ड सदस्य विनोद कुमार रजक, गौतम मंडल, सुरेंद्र मंडल, मनोज मंडल, कांग्रेस मंडल, सुधीर मंडल, मनोहर रजक, शशि मंडल, पंचानन रजक, दुबराज रजक, अभिजीत रजक, सूरज रजक उपस्थित रहे. इधर, खागा के दुम्मा गांव स्थित माता दुर्गा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें दुम्मा सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. मालूम हो कि जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है