मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत सशक्त विकास पर ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रशिक्षक महेश कुमार व मारगोमुंडा प्रखंड़ की महजोरी पंचायत के मुखिया सुधीर मंडल ने ग्राम पंचायत स्थायी समिति अध्यक्ष का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम पंचायत के स्थायी समितियां मंत्रालय की तरह है, जिसके सुझाव व प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत कार्यकारिणी अपना निर्णय लेती है. समितियों के अध्यक्षों को पंचायतीराज में उनके कार्य, दायित्व, अधिकार, सामान्य गठित कर सकती है. यह समितियां ग्राम पंचायत के सामान्य नियंत्रण के अधीन होगी. उक्त समितियां ऐसे शक्तियों का प्रशासन, निर्माण, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, सहकारिता, सार्वजनिक संपदा, उद्योग, संचार, ग्राम रक्षा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रत्येक पंचायत में सात समितियां होती है, जो पंचायत के विकास में अहम भूमिका निभाती है. मौके पर स्थायी समिति के अध्यक्षों ने प्रशिक्षण में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

