वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल से बरमसिया जाने वाले मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो पलटने से चार श्रद्धालु घायल हो गये. दरअसल, सुपर्व स्कॉलर स्कूल के समीप तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित बस ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया. हादसे में घायल एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को उठाकर सदर अस्पताल भेजा. हादसे के शिकार श्रद्धालु बिहार के पटना जिला अंतर्गत विक्रम के निवासी हैं. घायलों में ललिता पांडेय, बालक आदर्श नंदन, पिंकू राज एवं एक अन्य शामिल हैं. बताया गया कि सभी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने देवघर आये थे और लौटने के क्रम में जसीडीह रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना गश्ती दल एसआइ अरुणदत्त शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स सभी घायल पटना जिले के विक्रम के निवासी, पूजा के बाद ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह, तभी हुआ हादसा घटना को अंजाम देकर बस भाग निकला, जांच के लिये घटनास्थल पहुंची नगर थाने की पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है