18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : हथियारबंद बदमाश थे बड़ी वारदात की फिराक में, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बैजनाथपुर चौक के समीप रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए कार सवार चार युवकों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

प्रभात खबर टोली, देवघर/मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बैजनाथपुर चौक के समीप रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए कार सवार चार युवकों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में अमन साहू और आशीष मिश्रा गिरोह से जुड़े अपराधी शामिल हैं. इस संबंध में रिखिया थाने में एएसआइ दीपक मंडल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि एएसआइ दीपक पुलिस बल के साथ भुरभुरा मोड़ की ओर गश्ती पर थे. उसी दौरान रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव ने मोबाइल पर कॉल कर सूचित किया कि बैजनाथपुर चौक के समीप आशीष मिश्रा और अमन साहू गिरोह के सदस्य हथियार के साथ एक कार में मौजूद हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही वे लोग सक्रिय हुए और बैजनाथपुर चौक पहुंचे. वहां से थोड़ी ही दूर एक अट्ठे दुकान के पास एक सिल्वर रंग की कार को संदिग्ध हालत में देखा गया. पुलिस को देख कार सवार भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के हरिकिशुन लेन निवासी राहुल सिंह (अमन साहू गैंग), बीच बिलासी निवासी आकाश कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी शिवम मिश्रा और सागर मिश्रा (तीनों आशीष मिश्रा गैंग से जुड़े) शामिल हैं. पूछताछ में चारों ने गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने तलाशी के दौरान आकाश कुमार की कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की, जिसकी मैगजीन में एक गोली थी. पिस्टल का कोई वैध दस्तावेज वह नहीं दिखा सका. वहीं राहुल सिंह के पॉकेट से दो गोली मिली. चारों के पास से चार मोबाइल फोन और एक सिल्वर रंग की कार भी जब्त की गयी. जब्त कार आकाश की बतायी गयी है. इस संबंध में एएसआइ दीपक मंडल के बयान पर रिखिया थाना में बीएनएस सहित आयुध अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को सभी आरोपियों को देवघर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के निर्देश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

हाइलाइट्स

रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार चार युवकों को भेजा गया जेल

बैजनाथपुर चौक के पास पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना

एक गोली के साथ लोडेड पिस्टल, दो गोलियां, कार व चार मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में अमन साहू गिरोह का सदस्य राहुल और आशीष मिश्रा गैंग के सदस्य आकाश, शिवम व सागर शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel