11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : टेंपो चालक हत्याकांड में चार युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

जसीडीह थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव के समीप रास्ते पर 18 नवंबर को हुए टेंपो चालक हत्याकांड में पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र से तीन व जसीडीह थाना क्षेत्र से एक युवक को हिरासत में लिया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव के समीप रास्ते पर 18 नवंबर को हुए टेंपो चालक हत्याकांड में पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र से तीन व जसीडीह थाना क्षेत्र से एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तकनीकी रूप से चारों को पकड़ा है, जबकि घटना में उपयोग किये गये चाकू व मृतक के मोबाइल को अबतक बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस को चारों युवक के पास से कई साक्ष्य मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपितों ने उसकी हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. जानकारी हो कि 18 नवंबर को आरोपितों ने टेंपो चालक थाना क्षेत्र के कोयरीडीह धनघर गांव निवासी 28 वर्षीय दिवाना यादव की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक को गमछा से बांध दिया था. मामले में मृतक के भाई राजेश कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर धनघर निवासी किशोर यादव, ललन यादव, पूजा देवी, सुमेश यादव, मंजु देवी, सुभाष यादव, विजया देवी, मनोज यादव, बदिया निवासी खेमन यादव व बोढ़निया निवासी महेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी थी. इस क्रम में शुक्रवार को चारों आरोपितों को हिरासत में लिया गया. पुलिस शनिवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें