वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी किराना दुकानदार 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय की जमीन विवाद में साजिश के तहत हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के चार आरोपितों ने पुलिस दबिश के कारण शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले आरोपितों में राजेंद्र पांडेय सहित रंधीर पांडेय, बबलू पांडेय व डब्लू पांडेय शामिल हैं. मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने मामले में नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड महावीर अखाड़ा के समीप निवासी पिता-पुत्र अक्षय झा व आकाश झा को घटना का साजिशकर्ता बताते हुए उनके अलावा कटिया निवासी राजेंद्र पांडेय सहित उसके पुत्रों निरंजन पांडेय, रंधीर पांडेय, बबलू पांडेय, डब्लू पांडेय व राजेंद्र की पत्नी तासार देवी को आरोपित बनाया है. दीपक द्वारा दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि 10 फरवरी को सभी आरोपित एकमत होकर हरवे-हथियार से लैस होकर गुरुगोविंद की दुकान के पास आये. हत्याकांड को अंजाम देकर अक्षय की टीयूवी गाड़ी व अन्य गाड़ी से सभी भाग गये. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपितों ने पूरे परिवार को बहुत जल्द खत्म कर देने और जमीन से मिलने वाला पैसा आपस में सभी ने बांट लेने की धमकी भी दी थी.
हाइलाइट्स
कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी किराना दुकानदार गुरुगोविंद पांडेय की जमीन विवाद में कर दी गयी थी हत्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

