14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई, जिसे भाजपा खत्म करना चाहती है : पूर्व सांसद पप्पू यादव

दुमका से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पालोजोरी मे नुक्कड़ सभा की वोट मांगे. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करें.

पालोजोरी . पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को प्रखंड के कचुआसोली गांव में एक नुक्कड़ सभा कर लोगों को इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगा. मौके पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी मौजूद थे. नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने मोदी सरकार को लोकतंत्र व संविधान के लिए खतरा बताया. उन्होंने सभी लोगों को जेएमएम प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. कहा भाजपा के नेताओं ने साजिश कर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेज कर यहां की सत्ता हथियाने की काफी कोशिश की है. वहीं आंदोलनकारी दिशोम गुरु के बेटे ने झुकना स्वीकार नहीं किया. पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में लोग खड़े हो गये है. उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है, जिसे भाजपा खत्म करना चाहती है. आज देश व प्रदेश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताना जरूरी है. इस दौरान पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी लोगो को संबोधित कर दुमका से झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए वोट मांगा और उन्हें जिताने की मांग की. मौके पर कचुआसोली पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सहित काफी संख्या में लोगों का जुटान हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें