चितरा. सारठ के वर्तमान विधायक की ओर से भूमि पूजन के नाम पर काम को बाधित किया जा रहा है. यह बातें पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा के सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए योजनाओं का शिलान्यास के बाद अब वर्तमान सारठ विधायक भूमि पूजन के नाम पर काम बाधित कर संवेदकों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान सारठ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से 70 से अधिक सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए स्वीकृति दिलायी गयी थी. साथ ही उन सारी योजनाएं सरजमीं पर उतारा गया. कहा कि हमने कई सारे योजनाओं का शिलान्यास भी कर दिया था, लेकिन वर्तमान विधायक अपना श्रेय लेने के लिए मेरे द्वारा किए गए शिलान्यास स्थल पर संवेदकों पर दबाव बनाकर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा फिर से संचालित कर उन योजनाओं का शिलान्यास तथा भूमि पूजन किया जा रहा है. कहा कि पहले तो योजनाओं का काम रोका जाता है फिर कछुआ की गति से भूमि पूजन किया जा रहा है. यह विकास विरोधी नीति है. साथ ही कहा कि मेरे अनुशंसा के आलोक में स्वीकृत चापानल का भी बदले के भावना से चयनित स्थल भी बदले जा रहे हैं और इसके स्वीकृति का श्रेय लेने में लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के नाते हम राज्य सरकार से मांग हैं कि बाधित योजनाओं का काम शुरू कराया जाये और किस परिस्थिति में योजनाओं का काम बाधित किया जा रहा है, इसकी जांच की जानी चाहिए. ————— पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने वर्तमान विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है