वरीय संवाददाता, देवघर : मुंबई के कोटला निवासी जिम संचालक मो जावेद सस्ते में सोना खरीदने पत्नी मेहमिना खातून के साथ देवघर आये. यहां नगर थानांतर्गत टावर चौक के समीप मेहमिना के हाथ से बदमाशों ने पांच लाख रुपये से भरे पर्स की झपटमारी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बगल में जलसार रोड स्थित पटेल चौक की तरफ पैदल निकले. वहां आगे उनकी स्कॉर्पियो खड़ी थी, जिसमें चार लोग गाड़ी पर पहले से बैठे हुए थे. उसी स्कॉर्पियो में सभी बैठे और भाग निकले. घटना के बाद मेहमिना ने पति जावेद के साथ नगर थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया व घटनास्थल सहित मुंबई के उक्त दंपती जिस होटल में ठहरे थे, वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. जावेद ने बताया कि मुंबई निवासी दोस्त शाहजेब ने उसे बताया कि देवघर में एक परिचित सस्ते कीमत पर सोना दिलायेगा. इसी सूचना पर 29 मई को पत्नी के साथ वह फ्लाइट से पटना पहुंचा और वहां से कैब बुक कर रात में देवघर आया. यहां टावर चौक के समीप एक होटल में कमरा लेकर दोनों पति -पत्नी रुके. सुबह में करीब 11:46 बजे उसे एक युवक ने मोबाइल से कॉल कर टावर चौक के पास पहुंचने की बात कही. होटल से नीचे आकर जावेद ने रिसिव किया और होटल के कमरे में लाकर बातचीत की. चाय भी पिलाया. उस क्रम में उक्त युवक ने अपने बॉस से बात करायी और उसे भी होटल बुलाया. सफेद कपड़ा पहना उसका बॉस भी होटल में आया. बातचीत में उनलोगों से डील समझ में नहीं आया, तो कैंसिल कर दिया. शाम करीब 6:50 बजे दोनों पति -पत्नी होटल से चेकआउट कर वापस जाने के लिए निकले ही थे कि पुराना सदर अस्पताल गेट के समीप दो की संख्या में बदमाश उसकी पत्नी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छिनतई कर भाग निकले. जावेद ने देवघर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए रुपये की बरामदगी का आग्रह किया है. जावेद ने बताया कि मुंबई रहता तो इलाके की नाकेबंदी कर वहां की पुलिस मामले का खुलासा कर लेती. हाइलाइट्स – नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के समीप शाम करीब 6:50 बजे की घटना – मुंबई में जिम चलाता है कोटला निवासी जावेद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

