वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सारवां थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपित फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपित फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाइसी अपडेट कराने, पीएम किसान योजना व एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उपभोक्ताओं को भ्रमित करते थे और उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी गुड्डू कुमार दास सहित पथरड्आ ओपी क्षेत्र के बस्की गांव निवासी रुपेश कुमार दास, करौं थाना क्षेत्र के इंदवरिया गांव निवासी कैलाश दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार दास व रुपेश कुमार दास शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किये हैं. जांच में सामने आया है कि बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस कार्रवाई में साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा, एसआइ अजय कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम शामिल थी. हाइलाइट्स – पुलिस ने पांच मोबाइल व चार सिम कार्ड जब्त किये -बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज -सारवां थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के समीप जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है