26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News: देवघर में चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप

Deoghar News: देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के पास भीषण आग लग गयी. इससे 12 होटल जलकर खाक हो गए. अगलगी के कारण 12 घंटे बिजली ठप रही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Deoghar News: जसीडीह (देवघर)-देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के पास भीषण आग लगने से फुटपाथ पर संचालित गुमटी और 12 होटल पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी ऊपर उठ रही थीं कि दूर से ही इसे देखा जा सकता था. घटना शुक्रवार की रात करीब 10:25 बजे की है. जसीडीह चकाई मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे हटिया मोड़ तक छोटी-बड़ी दुकानें इस आग की चपेट में आ गयीं. होली पर देर रात होने के कारण सभी झोपड़पट्टी की दुकानें बंद थीं. सभी दुकानदार दुकानें बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे. वहीं दो दुकानदार अपने होटल के अंदर सोए थे, जिन्होंने बाद में आग के बीच से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचायी.

अगलगी में लाखों के नुकसान का दावा


सभी होटल और दुकानें बांस और प्लास्टिक से बनी हुई थीं. अगलगी में लाखों की क्षति का दावा किया गया है. अग्निशमन विभाग सहित प्रशासन की टीम आकलन करने में जुटी है. घटना के दूसरे दिन डीसी विशाल सागर के निर्देश पर घटना का जायजा लेने अपर उपायुक्त हीरा कुमार और नगर आयुक्त रोहित सिन्हा घटनास्थल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी लेकर सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

चार दमकल से रात दो बजे आग पर पाया गया काबू


जैसे ही लोगों ने अगलगी देखी, वैसे ही अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान आग बुझने के बजाय और फैलने लगी. इसी दौरान अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही आधा घंटा में दमकल की गाड़ी पहुंची और अग्निशमनकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. एक-एक कर चार दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और देर रात करीब दो बजे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इनके होटल और दुकानों में लगी आग


अगलगी की इस घटना में एक होटल में गोपालपुर निवासी दशरथ दास की स्कूटी रखी थी. स्कूटी भी जलकर खाक हो गयी. दुकानदार शंभू मोदी का 4500 रुपए सहित पैन कार्ड और बैंक पासबुक और दुकानदार टेटू राम के एक मूकबधिर कर्मी के 35000 रुपए जल गए. बताया जाता है कि टेटू की दुकान में वह कर्मी लॉकडाउन के बाद से यहीं रहकर काम कर रहा था और तब से वह घर नहीं गया था. अपनी मजदूरी का पैसा जमा कर दुकान में ही अपने बैग में भरकर उसने रखा था. आग में चमारीडह निवासी कुलदीप मोदी, संताली के रोहित कुमार, शंभु वर्णवाल, सोनू कुमार, राहुल कुमार, संजय रमानी, रतन राम, जोगी राम, रतनपुर के बुल्लू यादव, कुंजीसार के झगरू पंडित, झाझा निवासी श्रवण कुमार तुरी, बदनाटिल्हा के कारू राम, रंजीत कुमार, सियाराम राय के होटल जल गए हैं.

रिक्शा दुकान और पान गुमटी भी जलकर राख


उज्ज्वल दुबे की रिक्शा दुकान और टुनटुन मोदी की पान गुमटी भी जल गयी है. दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की इस घटना में कुल 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. होटल में रखे बर्तन, कुर्सी, टेबल, राशन पूरी तरह से जल गये. आसपास के लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने की साजिश के तहत दुकानों और होटलों को साजिश के तहत जलाया गया है.

देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रही पुलिस


घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई उदय कुमार सिंह, एएसआई अजित कुमार तिवारी, शशिभूषण राम पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. पुलिस बल देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रहा. कोई अनहोनी न हो, इसलिए जसीडीह बाजार की बिजली काट दी गयी.

अगलगी की वजह से जसीडीह बाजार में 12 घंटे बिजली ठप


आग लगने की घटना के बाद बिजली काटे जाने की वजह से करीब 12 घंटे तक जसीडीह बाजार में अंधेरा छाया रहा. घटना में कई बिजली के खंभे और तार भी जल गए हैं. बड़ी अनहोनी को टालने के लिए बिजली काटने का फैसला लिया गया. इतना ही नहीं देर रात करीब चार घंटे तक जसीडीह के चकाई मोड़ के रास्ते से आवागमन बाधित रहा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel