प्रतिनिधि, देवीपुर : थाना क्षेत्र के घोंघाडीह गांव स्थित कश्यप इंफ्रा माइंस में कार्यरत कर्मी पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपुर गांव निवासी फैसल तबरेज ने 24 नामजद सहित 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि पूर्व में दिगंबर सिंह एवं उसके सहयोगियों के द्वारा संगठित होकर उससे रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने तथा माइंस बंद करके चले जाने की धमकी दी जा रही थी. आठ जून को करीब 11:30 बजे उसके माइंस पर घोंघाडीह गांव निवासी दिगंबर सिंह सहित कार्तिक सिंह, नित्यानंद बैठा, दिवाकर झा, प्रवेश सिंह, कर्मदेव सिंह, बलराम सिंह, सरोज कुमार राय, धनंजय कुमार राय, मनमोहन राय, धर्मदेव सिंह, इंद्रदेव सिंह, कृष्णा सिंह, संजय राय, दयानंद रजक, रितु देवी, ललिता देवी, चंद्रदेव सिंह, उर्मिला देवी, रूपा देवी, करूणा कुमारी, अम्बिका देवी, प्रतिमा देवी, द्रोपदी देवी करीब 25-30 अज्ञात लोगों के साथ एकमत होकर लाठी व ईंट-पत्थर से लैस होकर आये. माइंस के मेन गेट को तोड़ते हुए सभी आरापी अंदर घुस गये. माइंस के अंदर खड़ी गाड़ी का शीशा पत्थर-ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. अन्य बड़ी हाइवा गाड़ियों के ऊपर ईंट पत्थर चलाया. उस दौरान स्टाफ कुंदन कुमार के द्वारा उन सभी लोगों को तोड़फोड़ करने से मना किया, तो उसे गाली-गलौज कर लाठी-डंडा से मारपीट किया गया. घटना में कुंदन को काफी चोट भी लगी. बीचबचाव करने का प्रयास करने पर गाल- गलौज करते हुए मारपीट कर सूचक का चश्मा एवं मोबाइल तोड़ दिया गया. एक आरोपी द्वारा गले से दो लाख कीमत की ढाई भर सोने की चेन छीनने का आरोप भी लगाया गया है. हो-हल्ला होने पर उक्त सभी लोग भागने लगे. जाते-जाते रंगदारी नहीं देने पर जान मारने एवं माइंस बंद कराने की धमकी देते हुए निकले. वहीं अंदर पड़े पानी के पाइप, ड्रील, रड एवं पुराना लोहा वे लोग अपने-अपने हाथों में लेकर चले गये. मामले में पीड़ित ने देवीपुर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स -24 नामजद व 30 अज्ञात को बनाया गया है आरोपी, आरोपियों में महिला भी शामिल -देवीपुर थाना क्षेत्र के घोंघाडीह गांव स्थित कश्यप इंफ्रा माइंस में आठ जून को हुई है घटना -माइंस में कार्यरत कर्मी बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के आरोपुर गांव निवासी फैसल तबरेज की शिकायत पर दर्ज किया गया मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है