वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना में एक महिला ने अपने पति और उसके शराबी साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उसका पति प्रतिदिन अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का सेवन करता है और नशे की हालत में उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है. उसने जब इसका विरोध की, तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इससे तंग आकर वह मायके में रहने चली आयी. महिला ने कुंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 27 मई को दोपहर करीब 1:00 बजे उसका पति अपने तीन-चार साथियों के साथ पिस्तौल लहराते हुए मायके पहुंचा और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए खोजने लगा. शोरगुल सुनकर महिला का भाई घर से बाहर निकला और बहन सहित अन्य लोगों की मदद से आरोपी के हाथ से पिस्तौल व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गये. महिला ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी ब्राउन शुगर के नशे में धुत थे. उसी रात वह अपने भाई के साथ कुंडा थाना पहुंची और छीनकर लाये गये पिस्तौल व मोबाइल पुलिस को सौंप दिये. महिला ने अपने पति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. शिकायत के अनुसार, महिला के पति का व्यवहार लंबे समय से हिंसात्मक रहा है. 26 मई की रात करीब 9:00 बजे वह अपनी महिला मित्र से संबंध बनाकर घर लौटा और फिर गाली-गलौज करने लगा. सास के साथ मिलकर जब पत्नी ने विरोध की तो उसने मारपीट शुरू कर दिया. इस घटना से आहत होकर महिला मायके आ गयी. कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी पति व उसके साथियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. हाइलाइट्स -महिला ने पति पर प्रतिदिन नशे में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप -27 मई को पिस्तौल लहराते हुए मायके पहुंचा आरोपी, भाई को मारने की दी धमकी -महिला ने पति के हाथ से पिस्तौल और मोबाइल छीन पुलिस को सौंपा -पति पर राह चलते लोगों से लूटपाट का भी आरोप -कुंडा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

