वरीय संवाददाता, देवघर: देवीपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव में मवेशी चोरी की बड़ी वारदात को ग्रामीणों की सतर्कता ने नाकाम कर दिया गया. 28 मई की देर रात गांव की पूनम देवी के पशु शेड से चार मवेशियों को चुराने की कोशिश कर रहे दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरा पिकअप वाहन समेत फरार हो गया. घटना 28 मई की रात करीब दो बजे की है, जब पूनम देवी की नींद मवेशियों की आवाज सुनकर खुली. बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति उनके शेड से मवेशी निकालकर पिकअप गाड़ी में लोड कर रहे हैं. शोर मचाते ही आसपास के लोग जाग गये और मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने एक चोर को मवेशियों के साथ दबोच लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति पिकअप गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकला. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के बेहरवाटील्हा गांव निवासी पांडेय यादव के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि पिकअप लेकर भागने वाला युवक उसका बेटा रंजीत यादव है, जिसकी लगातार पशु चोरी में उसके साथ संलिप्तता रहती है. घटनास्थल पर पांडेय यादव की ग्लैमर बाइक भी खड़ी थी, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोपी के साथ बाइक को देवीपुर थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है. वहीं पिकअप गाड़ी का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. देवीपुर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पांडेय यादव ने स्वीकार किया कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर आसपास के इलाकों से मवेशी चोरी कर उन्हें बेचता है. मामले में पूनम देवी की शिकायत पर देवीपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स – बाइक और चार मवेशियों के साथ आरोपी को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा -देवीपुर के नवाडीह गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की घटना नाकाम -पुलिस ने जब्त की बाइक, मामला दर्ज कर जांच शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है