वरीय संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाइ) में बड़ा साइबर हमला सामने आने के बाद सिस्टम सुधारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. देवघर ग्रामीण क्षेत्र के छह सेक्टरों में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी यूजर आइडी को हैक कर फर्जी लाभुकों के नाम पर आवेदन दर्ज किए जा रहे थे. जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, विभाग में हड़कंप मच गया और जांच के लिए साइबर थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह तक हैकर पोर्टल में घुसे रहे, लेकिन 11 बजे के बाद से बंद हो गया. इसके बाद विभागीय स्तर पर सभी फर्जी इंट्री का डेटा संग्रहित किया जा रहा है, ताकि मुख्यालय स्तर से कार्रवाई करायी जा सके. देवघर ग्रामीण सीडीपीओ कार्यालय द्वारा तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसमें बताया गया था कि सेविकाओं की लॉगिन आइडी हैक हो चुकी है और सीधे फर्जी नामों की इंट्री सीडीपीओ स्तर तक हो जा रही है. सीडीपीओ सह बीडीओ देवानंद राम ने बताया कि वे लगातार फर्जी आवेदनों को रिजेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने राज्य कार्यालय से आग्रह किया है कि सभी यूजर आइडी और पासवर्ड तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये जायें, ताकि आगे की गड़बड़ी रोकी जा सके. इस साइबर हमले की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य और दिल्ली मुख्यालय को भी दे दी गयी है. साथ ही डीएसडब्ल्यूओ और उपायुक्त को लिखित सूचना देकर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. फिलहाल सरकारी योजनाओं में किसी तरह की आर्थिक हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए तकनीकी स्तर पर प्रयास तेज कर दिये गये हैं. हाइलाइट्स आइडी हैक कर पीएम मातृ वंदना योजना में फर्जी इंट्री का मामला देवघर के छह सेक्टरों में हुआ है पीएम मातृ वंदना योजना का पोर्टल हैक सेविकाओं की आइडी से की जा रही थी फर्जी लाभुकों की इंट्री सीडीपीओ ने दर्ज करायी साइबर थाने में शिकायत, जांच शुरू राज्य व केंद्रीय कार्यालयों को दी गयी जानकारी, पासवर्ड बंद करने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

