वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाबा परिहस्त गिरोह के आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया और न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि इन सबों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर शिक्षा सभा चौक के पास स्थित एक जर्जर मकान में छापेमारी कर की गयी है. जेल गये आरोपितों में शिक्षा सभा चौक के समीप निवासी अभय गिरी सहित उसका भाई जय गिरी, बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के समीप निवासी अस्मित कुमार, खुशीदत्त द्वारी लेन निवासी सत्यम आनन्द, केशव सरेवार, लक्ष्मीपुर चौक के समीप निवासी अनुभव कुमार खवाड़े, मंदिर मोड़ के समीप निवासी अन्नय वत्स व प्रशांत द्वारी शामिल हैं. छापेमारी के क्रम में जब गिरफ्तार किये गये आरोपितों की तलाशी ली गयी, तो अभय गिरी की कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. इस संबंध में नगर थाना के एसआइ घनश्याम गंझू के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बाबा परिहस्त की मौत के बाद उसके गैंग का संचालन शिबू मिश्रा उर्फ शिवाशीष कश्यप द्वारा किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का मुख्य काम क्षेत्र के जमीन कारोबारी, दुकानदारों, ठेकेदारों तथा राहगिरों से रंगदारी के रूप में रुपये वसूली और फायरिंग कर दहशत फैलाकर कर उगाही करना है. छापेमारी टीम में एसआइ मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, घनश्याम गंझु के अलावा पुलिसकर्मी राकेश कुमार सिंह, अशोक दास, गणेश मंडल शामिल थे. हाइलाइट्स प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाने की पुलिस ने भेजा जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

