मधुपुर. रमजान का पाक महीना अब अंतिम पड़ाव पर है. इसको लेकर तैयारी भी जोरों पर है. ईद की नमाज पढ़ने को लेकर ईदगाह की रंग-रोगन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. साफ-सफाई का कार्य ईदगाह कमिटी के सदस्यों के द्वारा कराया जा रहा है. ईदगाह को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. इधर, शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न ईदगाहों की सजावट के अलावा रंगाई-पुताई में काफी तेजी से की जा रही है. 28 मार्च को अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद लोग ईद की तैयारी में लग जायेंगे. ईद को लेकर ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. मुस्लिम समाज के लोगों से व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगे हुए है. पर्व में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो पुलिस प्रशासन भी तैयारी में लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है